
रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने बजट में कहा था कि यात्रियों के सुरक्षित यात्रा के लिए हम कदम उठाएंगे। इसी सिलसिले में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अमृतसर जाने वाली यह ट्रेन देश की पहली सीसीटीवी सुविधा वाली ट्रेन बन गयी है और इसे देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन माना जा रहा है।
इस ट्रेन के डिब्बों में कुल 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे असामाजिक तत्वों की पहचान करने और अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। हर डिब्बे में लगभग 4 से 6 कैमरे लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक यात्री का मोबाइल फोन खो गया था। उसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से खोजा गया।
नई दिल्ली से अमृतसर मार्ग पर चलने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की महिला बोगी के सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिए ट्रेन के गार्ड कंपार्टमेंट में एलसीडी स्क्रीन लगायी गयी है। रेलवे मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि खुफिया कैमरों को इस तरह से लगाया गया है कि इससे किसी की निजता का हनन नहीं हो। उन्होंने कहा कि कैमरे लगाने से अपराधों के नियंत्रण में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को बोगी के सभी दरवाजों और गैलरी में लगाया गया है। इसमें करीब 36 लाख रुपये खर्च हुये हैं। सीसीटीवी के फुटेज को एक डिवाइस में रिकार्ड किया जाएगा, जिसकी क्षमता करीब एक माह होगी। इन फुटेज का उपयोग सुरक्षा संबंधी कारणों के लिए किया जाएगा।
Leave a Reply