
इंदौर। जय बोलो महावीर की, त्रिशला नंदन वीर की…का घोष मंगलवार को शहरभर में गूंजा। सुबह श्वेतांबर जैन समाज के जन्म कल्याणक जुलूस में हजारों समाजजन शामिल हुए तो कुछ ऐसा ही नजारा शाम को निकली दिगंबर जैन समाज की स्वर्ण रथयात्रा में भी देखने को मिला। यात्रा में पानी और बेटी बचाओ, शहर को स्मार्ट सिटी बनाने, स्वच्छता और समाज में फैली कुरीतियों से बचने का संदेश दिया गया।
अखिल भारतीय समग्र श्वेतांबर जैन महासंघ के तत्वावधान में मंगलवार सुबह 8 बजे राजवाड़ा से जुलूस निकाला गया। आगे घुड़सवार बच्चे व पीछे नारा मंडल, ध्वज मंडल और भजन मंडल चल रहे थे। पुरुष सफेद और महिलाएं केसरिया परिधान में थीं। 64 इंद्र पारंपरिक वेशभूषा में रथ खींच रहे थे। एक ट्राले पर भगवान महावीर का पर्यावरण बचाने का संदेश देने वाली झांकी थी।
यात्रा महावीर भवन राजवाड़ा से निकलकर गोपाल मंदिर, भगवान महावीर मार्ग, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति होते हुए दलालबाग पहुंची। समाजजन तख्तियां लेकर चल रहे थे, जिन पर नारे लिखे हुए थे।
जुलूस में श्वेतांबर जैन समाज के हंसराज जैन, शांतिप्रिय डोसी, विजय मेहता, योगेंद्र जैन, चंदनमल चौरड़िया, विमल तातेड़, यशवंत जैन, सोहनलाल पारेख, नेमीनाथ जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन युवा और महिलाएं मौजूद थे। जुलूस के बाद धर्मसभा हुई। इसमें वीररत्न महाराज व प्रवर्तक प्रकाश मुनि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अंगदान व देहदान के संकल्प पत्र भी भराए गए।
Leave a Reply