वर्चुअल रिअलिटी को सपोर्ट करेगा गूगल
April 20, 2016
campus-live

गूगल के नए एंड्रायड एन ऑपरेटिंग सिस्टम का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खबर है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम वर्चुअल रिअलिटी को सपोर्ट करेगा। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स एंड्रायड अपग्रेड के बाद अपने मोबाइल फोन में और भी बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव ले पाएंगे।
वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल एंड्रायड एन को डेवलपर प्रीव्यू जारी कर दिया है जिसमें वीआर लिसनर और वीआर हेल्पर ऐप के रिफरेंसेस दिए गए हैं। साथ ही यह चेतावनी और जानकारी भी है कि यूजर दी गई ऐप की मदद से वर्चुअला रिअलिटी मोड में इनका उपयोग कर पाएंगे।
एक अन्य टेक वेबसाइट की जानकारी के अनुसार एंड्रायड एन प्रीव्यू वीआर हेल्पर सर्विस या वीआर लिसनर के साथ आ रहा है।
Leave a Reply