विदेश सचिव एस जयशंकर से मिले पाक विदेश सचिव
April 26, 2016
campus-live

भारत में होने जा रही हार्ट ऑफ एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए पाक विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी ने 11 बजे भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात की। यह बातचीत पहले से चल रही योजनाबद्ध व्यापक द्विपक्षीय बातचीत का हिस्सा नहीं है। लेकिन इस दौरान भारत पठानकोट का मुद्दा जोर-शोर से उठाएगा। मुमकिन है कि इस बातचीत के दौरान दोनों पक्ष फिर से नियमित बातचीत शुरू करने का भी मन बना लें।
इससे पहले ऐजाज अहमद चौधरी सुबह 9.30 बजे भारत पहुंचे।
हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा के बारे में जारी अपने बयान में सीधे तौर पर भारत के साथ बातचीत का उल्लेख नहीं किया है। इसमें कहा है कि इस यात्रा के दौरान अहमद प्रमुख देशों के प्रतिनिधि मंडलों के साथ अलग से दोतरफा बैठक भी करेंगे। मगर दोनों ही देशों के विदेश मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि दोनों विदेश सचिवों की मुलाकात दोपहर में होनी है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के साथ पठानकोट हमले और इसकी पाकिस्तान की ओर से की जा रही जांच का मामला उठाएगा। इस हमले को लेकर भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों पर की गई कार्रवाई को ले कर सवाल उठाए जा सकते हैं।
Leave a Reply