
लैंडलाइन का किराया बीएसएनएल कंपनी 1 मई से बढ़ाने जा रही है। अब उपभोक्ताओं को बेसिक प्लान पर 20 रुपए ज्यादा चुकाना होंगे। वहीं 20 मुफ्त कॉल अतिरिक्त दिए जा रहे हैं, जो सिर्फ एक कंपनी के नेटवर्क पर ही मिलेंगे। कंपनी के इस फैसले से टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य नाराज हैं।
वे चाहते है कि हर नेटवर्क पर मुफ्त कॉल से बातचीत हो। बाकायदा इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। सलाहकार समिति के सदस्य रामस्वरुप मूंदड़ा ने बताया कि 220 का प्लान 1 मई से 240 रुपए का किया जा रहा है।
इसमें 110 से बढ़ाकर अब 130 मुफ्त कॉल रखे हैं, जिनका इस्तेमाल सिर्फ बीएसएनएल के नंबर पर किया जा सकता है। यह निर्णय बिलकुल गलत है। लैंडलाइन की कम होती संख्या से उपभोक्ता मुफ्त कॉल का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस सुविधा को हर कंपनी के लैंडलाइन पर दिया जाना चाहिए।
इस मामले में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। उधर, कंपनी ने नए लैंडलाइन कनेक्शन का इंस्टॉलेशन चार्ज भी बढ़ाया है, जो पहले 550 रुपए लगते थे। वहीं इसके लिए अब 600 रुपए देना होंगे।
Leave a Reply