
आईपीएल-9 में गुरुवार रात वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक शानदार मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मात देकर अपने विजयी क्रम को जारी रखा।
वैसे, इस टूर्नामेंट में पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब भी कुछ-कुछ यही नजारा था। बस इस बार मैदान बदला था, वरना ये मुकाबला उस मैच की ‘फोटो कॉपी’ से कम नहीं था
पिछली बार ये दोनों टीमें कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर आमने-सामने थीं। उस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता था और रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस बार वानखेड़े स्टेडियम पर भी टॉस का यही नतीजा था और रोहित का फैसला भी।
पिछली बार मुंबई ने कोलकाता को 6 विकेट से मात दी थी और इस बार भी नतीजा वही रहा। दोनों ही मौकों पर पिच पर रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड ही नाबाद रहे थे और मैच जिताकर पैवेलियन लौटे थे।
Leave a Reply