
धूलभरी आंधी, झमाझम बारिश, टपटप गिरते ओलों के साथ ही गर्मी के तेवर ठंडे पड़ गए। बुधवार को मौसम ने एकाएक करवट ली। इसी के साथ मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो गई। दिनभर पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा, लेकिन दोपहर बाद बादल छाए और मौसम खुशनुमा हो गया।
दिन का तापमान 1 डिग्री गिरकर 39.7 डिग्री पर आ गया। हवा की रफ्तार 65 से 70 किमी/घंटा हो गई। इसके बाद दोपहर 3 बजे कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान 1.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम केंद्र के मुताबिक लोकल सिस्टम बनने और वातावरण में नमी बढ़ने से बारिश हुई है।
एक तरह से प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो चुकी है। उधर, आगर और शाजापुर में भी बारिश हुई। नलखेड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से क्षेत्र के तीन लोगों की मौत हो गई। खरगोन में भी बूंदाबांदी हुई।
Leave a Reply