
इंदौर। उज्जैन सिंहस्थ में इंदौर-उज्जैन के बीच अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. (एआईसीटीएसएल) ने 350 बस चलाईं। इससे करीब 50 हजार यात्रियों को सुविधा मिली। एक समय तो ऐसी स्थिति बनी कि 25 हजार लोग इंदौर से उज्जैन जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे।
एआईसीटीएसएल सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि उज्जैन में आंतरिक आवागमन के लिए भी कंपनी 400 बसें चला रही हैं। अकेले सोमवार को दूसरे शाही स्नान के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा की। एआईसीटीएसएल उज्जैन में यात्रियों को मुफ्त लाने-ले जाने की सुविधा दे रहा है।
Leave a Reply