
यदी आप लेटेस्ट आउट फिट चाहते है तो आपको मुम्बई दिल्ली जेसे महानगरो की ओर रुख करने की ज़रूरत नही है क्योंकि मेग्ग कॉम डिज़ाइनर लाउंज लेकर आए हैं एक्सक्लूसिव आउट फिट कलेक्शन जहा आपको सर्वश्रेष्ठ फैशन डिज़ाइनर द्वारा तैयार किये एक्सक्लूजिव आउट फिट्स मिलेंगे साथ ही रिलेटेड एसएसरीज़ भी मिलेंगी |
इंदोर के ट्रेशर आइलैंड माल के ग्राउंड फ्लोर पे स्थित मग्ग कॉम डिज़ाइनर लॉउजं का शुभारंभ 12 मई 2016 को बिज़नस टाइकून श्री रमेश सिंघल जी ने किया।
इस शुभारंभ अवसर पर रमेश सिंघल जी ने बताया की इंदौर में काफी स्कोप है। यहाँ नए बिज़नस, आईटी कंपनियों और नए नए स्टार्ट अप्स नित आ रहे हैं। ऐसे में हम चाहते हैं की इंदौर के लोग फैशन के मामले में भी आगे रहे और नए ट्रेंड, लेटेस्ट डिज़ाइनर कपडे पहने|
मेग्ग कॉम के सीईओ श्री अनुराग गुप्ते ने कहा-हमारा उदेशय इंदौर को फ्रेश फैशन देना है। हम चाहते हैं की यहाँ के लोग एक्सक्लूसिव कपडे पहने। ऐसी डिज़ाइन और आउटफिट पहने जो किसी के पास न हो। हमारे यहाँ उपलब्ध हर आउटफिट के पुरे देश में सिर्फ 5 ही पीस हैं। हमारे यहाँ जो कलेक्शन है वो लक्मे फैशन वीक के डिज़ाइनर के साथ ही साथ इनआईऍफ़टी के स्टूडेंट्स का है। गुप्ते ने आगे कहा हमारा डिज़ाइनर लाउन्ज पुरे सेंट्रल इंडिया में इसा पहला स्टोर है जहा पर्सनल शोप्पेर्स आपको कस्टमाइसड कम्पलीट आउटफिट देंगे । यहाँ हेड टू टो मेक ओवर हो रहा है जो शायद ही कही और देखने को मिले।
Leave a Reply