
दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने नया कीर्तीमान स्थापित कर लिया है। चालक रहित मेट्रो का परिचालन कर डीएमआरसी ने बता दिया है दिल्ली मेट्रो तकनीक के स्तर पर नई उड़ान भर चुकी है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को रवाना किया। फिलहाल मेट्रो में चालक भी मौजूद हैं लेकिन यात्रियों के लिए शुरू किए जाने पर यह बिना चालक के ही संचालित होगी।
इस मौके पर वेंकैया और केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा और विस्तार कैसे हो, दोनों मिलकर करेंगे विचार। केजरीवाल बोले मैं जानता हूं कि ऑड-ईवन सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किए बिना पूरी तरह से सफल नहीं हो सकता, इसके लिए सार्वजिनक परिवहन प्रणाली को मजबूत करना होगा जिसके लिए हम लोग लगे हुए हैं।
फिलहाल चालक रहित मेट्रो के ट्रायल के लिए अभी दूरी काफी कम रखी गई है। मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी करीब 600 मीटर है।जुलाई से ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन (नोएडा) स्टेशन के बीच और सितंबर से मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच चरणबद्ध तरीके से चालक रहित ट्रेनों के ट्रायल शुरू करने की योजना है।
Leave a Reply