
यूनिवर्सिटी ने अपने विभिन्ना टीचिंग डिपार्टमेंट में प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों से 21 जून तक आवेदन बुलवाए हैं जो एमपी ऑनलाइन के जरिये भरे जाएंगे। फिलहाल विभागों ने एंट्रेंस टेस्ट की तारीख घोषित नहीं की है। उधर, सीईटी 2 जून को होगी जिसका रिजल्ट परीक्षा के दस दिन बाद जारी किया जाएगा।
प्रवेश आवेदन के लिए एसटी-एससी को 450 रुपए, जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 750 रुपए शुल्क रखा गया है। यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, स्कूल ऑफ केमिस्ट्री, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ एनर्जी समेत 15 से ज्यादा विभाग हैं। इनसे एमएससी (मैथेमेटिक्स, कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इंस्ट्रूमेंटल, फिजिक्स, केमिस्ट्री), एमए (इकोनॉमिक्स, संस्कृत) मिलाकर 27 अलग-अलग कोर्स संचालित हैं।
ऑनलाइन सेमेस्टर एक्जाम के ट्रायल के रूप में यूनिवर्सिटी के छह विभागों के लिए ऑनलाइन टेस्ट रखा गया है। इसकी जिम्मेदारी भी एमपी ऑनलाइन को सौंपी गई है, जो विशेष तरह का सॉफ्टवेयर बना रही है। इसमें केमिकल साइंस, फिजिक्स, स्टटैस्टिक्स, कम्प्यूटर साइंस, मैथेमेटिक्स और एक अन्य विभाग है। इसके लिए आईटी सेंटर, स्कूल ऑफ कॉमर्स और आईआईपीएस के कम्प्यूटर सेक्शन में परीक्षा होगी।
Leave a Reply