
हर बार की तरह इस बार भी आईपीएस अकादमी के बच्चों ने अपना ही नहीं अपने स्कूल का नाम रोशन किया| १२ वी बोर्ड की परीक्षा में आईपीएस अकादमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया|
गणित में श्रुति जैन ९६.२५ % लेकर अव्वल आई तोह वही कॉमर्स में प्रशांत गुप्ता टोपर रहे| यही नहीं १५ से ज़्यादा बच्चे ९०% से ऊपर अंक प्राप्त करके टॉप्पेर्स की लिस्ट में शामिल हुए| आईपीएस अकादमी के लिए यह बहूत ही गर्व की बात है की इस बार भी उनके बच्चे शहर में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके| प्रशांत गुप्ता से बात चित के दौरान उन्होंने बताया की तनाव लिए बिना शिक्षकों के गाइडेंस में पढ़ाई करो। सफलता मिल ही जाएगी। ज़्यादातर स्टूडेंट्स ने अपने घरवालों को इसका श्रेय देते हुए कहा की उनके सपोर्ट से ही आज वो इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं|
Leave a Reply