
ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर मंगलवार शाम रिलीज कर दिया गया। इस बात का सलमान के फैन्स को इंतजार था। तीन मिनिट के इस ट्रेलर में सलमान के साथ रणदीप हुडा और अनुष्का शर्मा भी नजर आए हैं।
एक्सट्रा इनिंग में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा काले लिबास में पहुंचीं थी। सलमान ने अनुष्का के साथ शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को अपने फैन्स के साथ शेयर किया। सलमान खान ने फिल्म में अपने लुक को लेकर कहा ‘ यह बहुत ही बढ़िया है सर।’
हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सलमान लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म में सुल्तान की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर बात होगी। फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में ही अनुष्का और सलमान ठेठ हरियाणवी अंदाज दिखा है। अच्छी बात यह है कि फिल्म में भी दोनों ही सितारे कुश्ती के गुर आजमाते दिखेंगे।
यह पहला मौका है जब सलमान के साथ अनुष्का स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। इससे पहले अनुष्का शर्मा आमिर और शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं।
रणदीप हुडा ने फिल्म में सलमान के कोच का रोल निभाया है। हाल ही में रणदीप ने ‘सरबजीत’ में अपने अभिनय से वाहवाही लूूटी है। अब ‘सुल्तान’ से भी उनके फैंस को काफी उम्मीद है।
‘सुल्तान’ 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
Leave a Reply