
रेडियो ट्रांसमिशन की दुनिया में शोधकर्ताओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। जर्मनी के शोधकर्ताओं ने 37 किमी की दूरी पर रिकॉर्ड छह गीगाबिट प्रति सेकेंड की दर से ट्रांसमिशन को अंजाम दिया।
शोधकर्ताओं ने एक डीवीडी का डाटा 10 सेकेंड में ट्रांसफर करने में सफलता हासिल की।
शोधकर्ताओं ने 36.7 किमी की दूरी पर स्थित शहरों कोलोन और वाचबर्ग के बीच इस ट्रांसमिशन को अंजाम दिया। इसके लिए प्रचलित ई-बैंड में 71-76 गीगाहर्ट्ज की रेडियो फ्रिक्वेंसी पर विशेष ट्रांसमीटर और रिसीवर का इस्तेमाल किया गया।
इस शोध में यूनिवर्सिटी ऑफ स्टटगर्ट और द फ्रॉनहोफर इंस्टीट्यूट फॉर एप्लाइड सॉलिड स्टेट फिजिक्स के शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रेडियो फ्रिक्वेंसी के जरिये लंबी दूरी तक डाटा भेजना कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
भविष्य में सेटेलाइट संपर्क की दिशा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हो सकती है। इसकी सहायता से दूरस्थ क्षेत्रों में भी तेज इंटरनेट पहुंचाना संभव होगा।
Leave a Reply