
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने दूसरी बार मां बनी हैं. इस अभिनेत्री ने आज सुबह ही एक बेटे को जन्म दिया है. और ये खुशखबरी खुद पापा रितेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.
आज सुबह रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बड़े बेटे रियान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है. अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं- लव रियान’
इससे पहले मंगलवार को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, भगवान मैं जितना डिजर्ब करती हूं उससे भी ज्यादा देने के लिए थैंक्यू.’
Leave a Reply