
रेलवे ने इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। रेलवे के मुताबिक इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 7 जून मंगलवार रात 9.05 बजे इंदौर से चलकर बुधवार को वसई रोड होते हुए गुरुवार शाम 6.30 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। वापसी में कोचुवेली-इंदौर स्पेशल 10 जून शुक्रवार सुबह 11 बजे चलकर शनिवार शाम 4.30 बजे वसई रोड और रविवार सुबह 8.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और पैंट्रीकार होंगे। यात्रा के दौरान ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, भोइसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरि, कनकवली, थिवीम, मडगांव, कारवार, उडुपी, मैंगलोर, एर्नाकुलम, एलेप्पी और कोल्लम जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी। रिजर्वेशन 2 जून से सभी आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगा।
Leave a Reply