ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहला भागीदार देश बना साउथ कोरिया
June 02, 2016
campus-live

अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले भागीदार देश के रूप में दक्षिण कोरिया ने रजामंदी दे दी है। देश के आयोजन में भागीदार बनने के साथ ही समिट के लिए बनी विशेष वेबसाइट पर इसकी घोषणा कर दी गई है। हालांकि देश के नाम को लेकर सरकारी विभाग कन्फ्यूज दिख रहा है।
समिट के लिए बनी इन्वेस्ट एमपी नाम की वेबसाइट पर साउथ कोरिया का झंडा प्रदर्शित करते हुए उसे भागीदार देश बताया गया है। हालांकि देश के नाम के रूप में सिर्फ कोरिया लिख दिया गया है। ऐसे में साफ नहीं हो पा रहा है कि उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया में से कौन सा देश भागीदारी कर रहा है।
समिट में एकेवीएन ने पहले उद्योग प्रदर्शनी से हाथ खींच लिए थे। अब फिर से समिट के साथ प्रदर्शनी का ऐलान कर दिया गया है। प्रदर्शनी की जिम्मेदारी सरकारी विभाग को न सौंपते हुए सीआईआई को सौंपी गई है।
Leave a Reply