
शहर के करीब 40 चौराहों पर अनुसुचित जाति/ जनजाति वर्ग के लोगों ने मध्यप्रदेश दलित चेतना मंच के बैनर तले लोगों ने आरक्षण के समर्थन में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष जीडी जारवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, महासचिव दीपक मलोरिया, रामनिवास रोजड़े भी शामिल रहे। जारवाल के नेतृत्व में मालवा मिल पर हजारों बेरवा समाज, वाल्मिक समाज, रेगर समाज कोरी समाज, मांझी समाज के लोग ने प्रदर्शन किया। महूनाका चौराहे पर प्रकाश महावर, नंदराम मेहर, प्रहलाद टाटवाल, मुकेश झांझोट, वीरु झांझोट, दीपक वाघ के नेतृत्व में महावर कोली समाज, वाल्मिक समाज, बुध्द समाज, धानुक समाज के लोगों ने विरोध जताया।
परदेशीपुरा चौराहे पर दीपक मलोरिया, राकेश नरवले, महेश गौहर, के नेतृत्व में कोरी समाज, महार समाज, वाल्मिक समाज, कोली समाज के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। इसी तरह शहर के चालीस चौराहों पर विभिन्न जातियों के नागरिकों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।
Leave a Reply