
पिया रंगरेज” जैसे शो से टीवी इंडस्ट्री में मुझे नई पहचान मिली। टीवी शो में मैंने जहां खुद के अभिनय को बेहतर बनाने की कोशिश की, वहीं इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में मुझे कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। इंडोनेशिया के कॉलेजों में कई इवेंट्स में जाने का मौका मिलता है। फिल्म निर्देशक ने मुझे इन इवेंट्स के दौरान ही संपर्क किया और लीड रोल ऑफर किया। वहां भारतीय कलाकारों को काफी पसंद किया जाता है।
यह बात खास चर्चा में इंदौर के टीवी कलाकार गौरव बजाज ने कही। वे जल्द ही इंडोनेशिया की फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे। गौरव कहते हैं आमतौर पर हम भारत में कई तरह की शूटिंग लोकेशन पर काम करते हैं। यहां हमें हर तरह की तकनीक की पूरी जानकारी होती है।
विदेशी सिनेमा आज भी थोड़ा आगे है। इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में मुझे नई तकनीकों को जानने और शूटिंग लोकेशन पर जानने का मौका मिलेगा। इस फिल्म में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रहा हूं। पहली बार मुझे फिल्म और टीवी शो में कोई पॉजीटिव किरदार निभाने का मौका मिला। इस फिल्म के जरिये मुझे यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटज में शामिल प्रम्बानन शिव मंदिर में शूटिंग का मौका मिलेगा।
Leave a Reply