व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. जिसमें यूजर उस मैसेज को कोट कर सकते हैं जिसका वह रिप्लाई दे रहे हों.हाल ही में इस फीचर को एप के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था|ये फीचर अब एँड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरु हो चुका है ये नया अपडेट आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा|जिस मैसेज को कोट करना है उसे लॉग प्रेस करना होगा ऐसा करने से रिप्लाई ऑप्शन का पॉप अप आएगा इसके साथ ही स्टार, कॉपी, डिलीट फॉर्वर्ड का भी ऑप्शन आएगा|जिस मैसेज को कोट करके रिप्लाई करना है उस पर टैप करना होगा. टैप करते ही ऊपर की ओर रिप्लाई स्टार, कॉपी, डिलीट फॉर्वर्ड का भी ऑप्शन आएगा|रिप्लाई का ऑप्शन चुनते ही जिस मैसेज का जवाब देना है वह कोट के रुप में आ जाएगा|
ये फीचर सिंगल पर्सन चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए होगा. इससे पहले कंपनी ने फाइल शेयरिंग का ऑप्शन पिछले महीने ही लाया था. खबर है कि कंपनी अपने iOS यूजर्स के लिए GIF इमेज सपोर्ट का ऑप्शन ला सकती है|
Leave a Reply