
लग्जरी गाड़ियों में घूमने के लिए अब उन्हें खरीदने की जरूरत नहीं है। बस आठ से पंद्रह हजार रुपए चुकाइए और मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी 40 लाख से 90 लाख तक की ड्रीम कार की सवारी का आनंद उठाइए। ये गाड़ियां लीज पर तो पहले से ही उपलब्ध थीं, अब किराए पर भी उपलब्ध हैं। कुछ कंपनियों ने तो इसके लिए स्कीम भी शुरू कर दी है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिगड़ती हालत को देखते हुए अब लग्जरीरियस कंपनियां भी चाहने लगी हैं कि उनकी गाड़ियां अधिक से अधिक आम आदमी तक पहुंचे। इसके लिए अब मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां किराए पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मर्सिडीज ने कॉर्पोरेट लीज स्कीम व एजिलिटी स्कीम भी पिछले साल लॉन्च की थी। एजिलिटी यानी इएमआई, आरटीओ व इंश्योरेंस की राशि जमा कर आप गाड़ी के मालिक हो सकते हैं। कॉर्पोरेट लीज स्कीम के तहत कोई भी कंपनी अपने डायरेक्टर या किसी अधिकारी को गाड़ी लीज पर उपलब्ध कराती है।
मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू के विभिन्न मॉडल 8 हजार से 15 हजार की रेंज में किराए पर उपलब्ध हैं। किराए पर उपलब्ध होने वाली इन लग्जरीरियस गाड़ियों में कंपनियों के बेस मॉडल के साथ ही ज्यादातर चलन वाले मॉडल हैं। 80 किमी से अधिक के सफर पर मूल किराए के अतिरिक्त 50 रुपए तक प्रति किलोमीटर औऱ किराया देना होगा।
Leave a Reply