विश्व की सबसे बुजुर्ग स्काइ डाइवर (आसमान में कलाबाजियां करना) बनने का गौरव हासिल करने के तीन साल बाद ऐडा जेमान्क्यू शनिवार को ओलंपिक मशाल थामने वाली सर्वाधिक उम्रदराज शख्स बन गईं। जेमान्क्यू ने एलेक्जेंडर काप्तारेंको का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था। तब उनकी उम्र 101 वर्ष थी।
जेमान्यक्यू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं इसके लिए आभारी हूं। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।” ओलंपिक मशाल की यह यात्रा 95 दिनों की है, जो ब्राजील के 325 शहरों से होकर गुजरेगी। यह पांच अगस्त को रियो के माराकाना स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौरान लगभग 12,000 धावक इसमें हिस्सा लेंगे।
Leave a Reply