
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज नंदा नगर और सीआरपी लाइन में होगा कार्यक्रम | पिछले साल देश में एनसीसी कैडेट्स ने एक साथ योग कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड| इस बार कैडेट्स की संख्या होगी कम, योग करने वाले कैडेट्स को मिलेगा प्रमाण पत्र |
एनसीसी ग्रुप इंदौर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। पिछले साल एनसीसी कैडेट्स ने योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस बार रिकॉर्ड भले ही नहीं बनाया जा रहा हो लेकिन इंदौर में योग की जागरुकता के लिए एनसीसी ग्रुप यह विशेष प्रयास कर रहा है। एक रिपोर्ट…
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को इस बार एनसीसी कैडेट्स के साथ स्कूल-कॉलेजों के सामान्य स्टूडेंट्स भी योग करेंगे। पिछले 10 दिन से एनसीसी कैम्प और स्कूल-कॉलेजों में इन स्टूडेंट्स को योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इंदौर में पिछले साल के मुकाबले इस बार आयोजन में एनसीसी के कम कैडेट्स शामिल होंगे। पिछले वर्ष योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड का आयोजन होने से सेंधवा, देवास, धार व महू के कैडेट्स को इंदौर बुलाकर शामिल किया गया था।
इस बार नंदा नगर स्थित ज्ञानगंगा परिसर में 1350 और सीआरपी लाइन स्थित एनसीसी ग्राउंड पर 1100 कैडेट्स योग करेंगे। आयोजन सुबह 7 बजे से होगा। वर्तमान में नंदा नगर कनकेश्वरी परिसर में 9 एमपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक शिविर चल रहा है। इस बार भी योग करने वाले कैडे्टस सफेद टी-शर्ट व गहरे रंग के लोअर में होंगे। सीआरपी लाइन स्थित एनसीसी ग्राउंड पर मंगलवार को 1 एमपी गर्ल्स बटालियन, 2 एमपी आर्म्ड स्क्वॉड्रन और 1 एमपी एयर स्क्वॉड्रन के कैडेट्स योग करेंगे। अभी जिन स्कूल व कॉलेजों के ये कैडेट्स हैं, वहां के योग शिक्षक इन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके अलावा 1 घंटे एनसीसी ग्राउंड पर भी इनकी प्रैक्टिस करवाई जा रही है। योग दिवस के दिन दो-तीन विशेषज्ञ कैडेट्स को एक साथ योग करवाएंगे।
Leave a Reply