
लंबे इंतजार के बाद शहर को रेल मंत्रालय 28 जून से चार नई रेल सुविधा देने जा रहा है। इंदौर-कोंचुवेली के बीच रेलवे स्थायी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने वाला है, अभी साप्ताहिक ट्रेन चल रही है, जिससे इंदौर की कनेक्टिविटी दक्षिण भारत से बेहतर होगी। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली इंदौर-पुणे एक्सप्रेस अब सातों दिन चलेगी।
हालांकि ट्रेन का इंदौर से जाने और पुणे पहुंचने का समय व रूट वर्तमान में चल रही पुणे एक्सप्रेस से अलग होगा। इंदौर-महू के बीच बड़ी लाइन पर डेमू ट्रेन चलेगी, जो दिन में सात फेरे लगाएगी। छोटी लाइन के समय भी दोनों शहरों के बीच सात बार शटल ट्रेन चला करती थी। चौथी सुविधा के रूप में रेलवे रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को इंदौर स्टेशन तक बढ़ाएगा।
सोमवार को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इंदौर आ रहे हैं और वे मंगलवार को इन सभी सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। दरअसल, यह सारा बदलाव लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के हस्तक्षेप के बाद हुआ है। स्पीकर लंबे समय से पुणे एक्सप्रेस को रोज चलाने की मांग कर रही थीं, लेकिन रेल अधिकारी बहाने बना रहे थे।
आखिरकार स्पीकर का दबाव रंग लाया और रेलवे बोर्ड को इंदौर-पुणे के बीच दो दिन नई ट्रेन चलाने की मंजूरी देना पड़ी। ऐसा ही मामला इंदौर-महू ट्रेन का है। रेलवे ने डेमू ट्रेन का जो टाइम टेबल बनाया था, उसे नौकरीपेशा यात्रियों को इंदौर-महू आने-जाने के हिसाब से तैयार नहीं करवाया गया था। स्पीकर ने इस पर भी आपत्ति ली और रेलवे को पहले की तरह इंदौर-महू के बीच दिनभर में डेमू के सात फेरे लगाने का फैसला लेना पड़ा।
Leave a Reply