
स्मार्ट सिटी मिशन का एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पहले दौर में चुने गए 20 शहरों के कर्ताधर्ताओं से रूबरू होंगे। इसमें इंदौर भी शामिल हैं। शाम 4 बजे कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में वे महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर पी. नरहरि और निगमायुक्त मनीष सिंह से चर्चा करेंगे। इस मौके पर विधायक उषा ठाकुर और सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लि. के सीईओ और अपर आयुक्त रोहन सक्सेना ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। पीएम मिशन में शामिल शहरों में अब तक के कार्यों की जानकारी लेंगे।
Leave a Reply