अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ के ट्रेलर की ऋतिक ने की खूब तारीफ
July 01, 2016
campus-live

है कि सुपरस्टार रितिक रोशन को खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर खासा पसंद आया है। हालांकि इस फिल्म के साथ ही रितिक की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ भी बॉक्सऑफिस पर रिलीज होगी।
ऐसे में दोनों ही बड़ी फिल्में एक-दूसरे से टकराएंगी। बावजूद इसके रितिक ने खेलभावना का परिचय देते हुए अक्षय की फिल्म के ट्रेलर को सराहा है।
रितिक ने गुरूवार को ट्विटर पर अक्षय को उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बधाइयां दी। अक्षय ने अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर रिलीज किया है।
रितिक ने लिखा ‘बधाई अक्षय कुमार। ‘रुस्तम’ का ट्रेलर पसंद आया। बढ़िया पसंद मैन। मैं जानता हूं तुम मेरी बात से सहमत होंगी। यह ट्वीट रितिक ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल को टैग करते हुए लिखा। ईश्वर आपको बरकत दें।’
इस स्वतंत्रता दिवस पर रितिक की ‘मोहनजो दारो’ और अक्षय की ‘रुस्तम’ आमने-सामने होंगी। पहले खबर थी कि रितिक ने अक्षय से अपनी रिलीज को कुछ पहले करने का कहा है। मगर अब रितिक का रवैया बता रहा है कि वो इस पूरे मामले को खेलभावना से ही ले रहे हैं। इंडस्ट्री के लिए यह भी एक उदाहरण ही है।
Leave a Reply