IPS Academy के छात्र ने फीवर फिल्म में आवाज़ देकर बॉलीवुड में रखे कदम
July 01, 2016
campus-live

इंदौर आई पी एस अकादमी के इंजीनियरिंग के एक छात्र राहुल जैन ने अपने कदम बॉलीवुड की तरफ बढ़ा लिए हैं| हाल ही में ” फीवर” मूवी का एक सांग “तेरी याद” गाकर उन्होंने बॉलीवुड में एक सिंगर की तौर पर डेब्यू किया |
राजीव झवेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में राजीव खण्डेलवाल और गौहर खान है| यह एक थ्रिलर मूवी है जो की २२ जुलाई २०१६ को सिनेमा घरों में देखि जा सकेगी| हलाकि राहुल जैव द्वारा गया गाना रिलीज़ हो चूका है और दर्शक उसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं| उम्मीद है इंदौर के यह युवा कलाकार आगे भी हमे और कई गानों से मनोरंजित करते रहेंगे|
Leave a Reply