नौकरियों की तलाश में जूझते भारतीय युवाओं को यह खबर इस मायने में हैरान कर देगी कि इन वैकेंसीज़ में जॉइनिंग क्यों नहीं करवाई जा रही. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में मार्च 2016 तक चार लाख पद खाली थीं. वित्त मंत्रालय की एक रिपट में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार में एक मार्च 2013 तक छह लाख से अधिक नौकरियां खाली थीं. यह आंकड़ा एक मार्च 2014 को घटकर 4.21 लाख पर आ गया. बाद के वर्षों में रिक्त पदों की स्थिति कमोबेश 2014 के स्तर पर ही बनी रही.
एक मार्च 2016 तक ग्रुप-ए के 15,284, ग्रुप-बी के 26,310 (राजपत्रित), ग्रुप-बी के 49,740 (गैर राजपत्रित) पद रिक्त थे. ग्रुप-सी (गैर राजपत्रित) में 3,21,418 पद रिक्त थे.
Leave a Reply