कर्नाटक विधान सभा चुनाव किसी भी लहर से ग्रसित न होकर शुद्ध राजनीतिक चौरस की लड़ाई बन चुकी हैl हर पार्टी अपने को जनता का सच्चा हितेषी बताने में लगा है , हर पार्टी को अपना किया हुआ वादा सिद्ध करना है, फिर चाहे वो बीजेपी हो ,कांग्रेस हो या जदयू l मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को जहा अपने पांच साल का हिसाब देना है, वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीको अच्छे दिन को सिद्ध करना है, जदयू को जनता में अपनी विश्वनीयता कायम करनी है
कर्नाटक बीजेपी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हाथ में नींबू लेकर प्रचार करना और दूसरी ओर हिन्दू परंपराओं का अनादर करने और उन्हें आपराधिक बनाने के लिए अंधविश्वास विरोधी कानून लाना. सिद्दरमैया आपका नाम पाखंड है.’ बीजेपी ने एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह हाथ में नींबू लेकर प्रचार कर रहे हैं.
मैसूर के चामुंडेश्वरी में चुनाव प्रचार के वक्त मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के हाथ में नीबू क्या दिखा बीजपी ने हमला करने में देर नहीं लगाई. बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि जिस आदमी ने अंधविश्वास निरोधक कानून बनाया वो ही अगर नींबू लेकर अंधविश्वास फैलाएगा तो मज़ाक तो बनेगा ही. l
Leave a Reply