सरकार के मंत्री , पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, व् सरकार के नुमाइन्दो के बोलने के बावजूद लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ गए. गुरुवार को महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गये.
फिक्की ने इस पर अपनी चिंता जताई. फिक्की के महासचिव दिलीप चेनाय ने एनडीटीवी से कहा, “आने वाले दिनों में अगर तेल और महंगा होता है तो उसका असर चालू बजट घाटा, महंगाई दर और अहम चीज़ों की कीमतों पर पड़ेगा.
लगातार 12वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल 36 पैसे तो डीजल 22 पैसे महंगा हो गया. मुंबई में 85.65 रुपये लीटर पेट्रोल है तो डीजल 73.20 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
Leave a Reply