“सर अब हम इंग्लिश भी बोल लेते है, और डांस भी करते है” माय नेम इज़ निखिल पटवारी ” -ये कहते है बीजलपुर गाँव के 8 वर्षीया निखिल पटवारी जो आईपीएस अकादमी में आयोजित बाल महोत्सव शिविर में डांस एवं इंग्लिश सीख रहे है,l
तकरीबन 40 छात्र,छात्राए 6 वर्ष से लेकर १४ वर्ष तक के ग्रामीण बच्चो का आईपीएस अकादमी में बाल महोत्सव शिविर रखा गया है, यहाँ पर आईपीएस कॉलेज के कॉमर्स , इंजीनियरिंग , व् मैनेजमेंट के छात्र व् छात्राए अपनी सोशल एक्टिविटीज के तहत बच्चो को शिक्षा दे रहे है l
कॉमर्स के छात्र प्रवीण पांडे कहते है, मै बच्चो को इंग्लिश पढाता हूँ , मुझे अच्छा लगता है , और सबसे बड़ी बात है कि ये बच्चे बड़े लगन से इंग्लिश सीखना चाहते है, हम अभी सभी बच्चो को जनरल इंग्लिश बोलना सिखा रहे है ताकि ये भी समाज के दौड़ में शामिल हो सके l
कॉलेज की छात्र दिशा सभी बच्चो को डांस सिखा रही है, हमारे रिपोर्टर ने जब लाइव परफोर्मेंस देखा तो दांग रह गए, कि वास्तव में ये ग्रामीण परिवेश के बच्चे अत्यधिक होनहार है l
इस महोत्सव के संयोजक जे.एस. रना ने बताया की आयोजन करना आसान है परन्तु इन बच्चो को ढून्ढ कर लाना बड़ा मुश्किल कार्य है, फिर भी हम कोशिश करते है कि इनके माता-पिता को समझाकर इन्हें शिविर में लाये lहम बच्चो को ज्ञान वर्धक कार्टून फिल्में भी दिखाते है, ताकि इनमे आत्मविश्वास जाग्रत हो l
प्रोफ. अलका सक्सेना ने बताया की हम बच्चो को गायन सिखाने के भी प्रयास कर रहे है l हमारे शिविर का समापन 20 मई को होगा जहा पर ये बच्चे शिविर में सिखाये गए गीतों को प्रस्तुत करेंगे l
Leave a Reply