भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप भले कम हुआ हो, लेकिन महाराष्ट्र में नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक इस वेरिएंट के 21 संक्रमितों का पता चला है.
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेज़ी से फैलने की अहम वजह डेल्टा वेरिएंट को ही माना गया था, कोरोना संक्रमण के डबल म्यूटेंट यानी डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला भी महाराष्ट्र में ही सामने आया था.
पूरे देश में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में नए वेरिएंट डेल्टा प्लस का सामने आना चिंता को बढ़ा रहा है. एक सवाल यह भी है कि क्या यह वेरिएंट महाराष्ट्र के लिए ख़तरनाक साबित होगा.