केन्द्रीय बजट 2022*एक नज़र में…….. १) आयकर की स्लेब/ दर पूर्णतः अपरिवर्तित , नया कोई कर भार नहीं ।
२) आयकर विवरणी कीं ग़लतियों को दो साल तक सुधार कर विवादों से बचा जा सकता है । ३) क्रिप्टो करेंसी की आय पर ३०% टैक्स, १ प्रतिशत टीडीएस भी ४) डिजीटल करेंसी शुरू होगी, ३० प्रतिशत कर होगा आय पर ५)दिव्यांग के माता पिता को कर में छुट के प्रावधान ६)सहकारी समितियों पर कर अभिलाभ में राहत ७) छापे में प्राप्त नक़द राशि पुरी तरह से ज़ब्त होगी । ७) स्टार्टअप को प्रोत्साहन ८) कर्मचारियों को पैशन पर टैक्स में राहत ९) समान तय क़ानूनी पांईट पर विभागीय सेकंड अपील न करने की बात स्वीकार । १०) पूँजी लाभ अभिभार में कुछ राहत । ११) आगामी २५ वर्षों की दुरदर्शिता से जुड़ा बजट १२)चमड़ा,कपड़ा, खेती सामान, हीरे के गहने , जुते चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते, विदेशी छाते मंहगे । १३) विकास की कई योजनाओं का घ्यान बजट में १४) रोज़गार उन्मुख्त बजट १५) ६० लाख नई नौकरी का घ्यान १६) निजी निवेश को बढ़ावा १७) विकास की दुरदृष्टी का बजट, २५ हज़ार कि मी के हाय वे बनेंगे, १० गतिशक्ति टर्मिनल, ६० कि मी के ८ रोप वे, ३ वर्ष में ४०० वन्दे भारत ट्रेन १८) १३० लाख का अतिरिक्त क़र्ज़ एम एस ई सेक्टर को १९) राष्ट्रीय विकास को समर्पित बजट, लोभ लुभावन व रेवड़ी बाटने वाला बजट नहीं २०) अधोसंरचना, पूँजी विकास का बजट २१) ७५० नई ई लैब्स २२) शिक्षा को बढ़ावा, डिजीटल यूनिवर्सिटी, १-१२ कक्षा तक क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई ….,,,,.. विकासशील बजट… स्वागत योग्य 🙏🙏